दुद्धी सोनभद्र (समर जायसवाल)
भारी बारिश में कई के मकान ढहे और कई के ढहने के कगार पर
दुद्धी।पिछले दो दिनों से दुद्धी क़स्बा सहित क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के दौरान ग्राम रजखड के पारस नाथ पटेल की मिट्टी का मकान बारिश के कारण ढह गया।।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई है। वही दुद्धी के वार्ड नं 9 में मुख्य मार्ग के किनारे संजय पुत्र स्व गोपाल का घर बरसात के कारण गिरने के कगार पर है ।

दुद्धी कस्बे के वार्ड नं 10 के निवासी पलटू पुत्र जगत का कच्चे का मकान भी आज शाम 7 बजे घर के अन्दर बने दो कमरे,गिर पड़े।और बारिश के कारण पूरा घर गीला हुआ हैं।जो कभी भी गिर सकता है। और बड़ी घटना भी हो सकती है।क्योंकि पलटू के साथ उनके तीन बिटिया ,एक लड़का,और उसकी पत्नी साथ मे रहते हैं।।जो हमेशा डर के साये में अपना जीवन यापन कर रहे है।।पलटू ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में फार्म और फाइल जमा किये हुए कई महीने होंगये लेकिन मेरा आवास अभी तक नही बन सका और मेरे बाद आवास का फार्म भरने वाले लोगो का आवास भी बन गया है।।और जिनके पास पहले से रहने के लिए घर है।उनका भी आवास का पैसा आगया और घर बन चुका है।लेकिन मुझ गरीब को कोई भी सरकार की सुविधा अब तक नही मिली है।। जो जाँच का विषय हैं।।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal