समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी। स्थानीय ब्लाक सभागार में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आयल सीड्स योजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक गौरीशंकर ने किया । बैठक में सियाट्स प्रयागराज से कृषि वैज्ञानिक डॉ मदन सेन सिंह ने तिलहनी फसलों की भरपूर पैदावार करने की वैज्ञानिक विधियों पर प्रकाश डाला । उन्होंने तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा बढ़ाने हेतु जिप्सम का प्रयोग अवश्य करने के साथ ही साथ धान में किट व रोग नियंत्रण को लेकर सुझाव दिये । जैविक विधि से होने फसलों में किट व रोगों के नियंत्रण एवं मृदा सुधार पर प्रकाश डाला। उप कृषि निदेशक सोनभद्र डी के गुप्ता ने विभाग द्वारा जनपद में संचालित हो रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान मानधन, सोलर पम्प, कृषि यंत्रीकरण वर्मी कंपोस्ट, सहित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।और कृषकों को रबी के मौसम में राजकीय बीज भंडारों से ही बीज खरीदने एवं बीज पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाने की सलाह दी ।इस दौरान कृषि सहायक विकास अधिकारी दुद्धी, म्योपुर, बभनी व क्षेत्र के तमाम कृषक मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal