बभनी/सोनभद्र (विवेकानंद/अरुण पांडेय)
बभनी क्षेत्र के पोखरा गांव में पिपराधाम मन्दिर पर श्री मदभागवत कथा ,मन्दिर मे मुर्ती स्थापना एवं यज्ञ के शुभारंभ पर मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा भ्रमण करती हुई मधुघुटरा शिवालय स्थल पहुंची जहां आचार्यो ने विधि विधान से पुजन कर कलश मे जल भरवाया 108 कलश लेकर कुवाँरी कन्याये व महिलाअो ने सिर पर कलश लेकर गीत गाती हुई यज्ञ स्थल से शिवालय तक जल भरकर यज्ञ स्थल आई। श्री मदभागवत कथा में सरस कथा वाचक आचार्य अन्नताचार्य अशोक जी महाराज श्री मदभागवत कथा का गुणगान करेंगे।
श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रारंभ से पूर्व निकाली गयी ।कलश यात्रा पिपराधाम मन्दिर से प्रारंभ होकर पोखरा,मधुघुटरा शिवालय से जल भरकर पुन: भ्रमण करती क्षेत्रीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कथा आयोजक सुरेश गुप्ता ने बताया कि ज्ञान यज्ञ कथा मुर्ती स्थापना प्राण प्रतिष्टा का कार्यक्रम 29 सीतम्बर से 07 अक्तटुर तक चलेगा। एवं कथा समापन 07 अक्तूबर को होगी। समापन के दिन दोपहर से विशाल भण्डारे का
आयोजन किया जायेगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से कथा श्रवण व भण्डारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।एवं कथा समापन 07 अक्तूबर को होगी। समापन के दिन दोपहर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।