सोनभद्र।आज रविवार को चिल्ड्रेन पार्क ओबरा सोनभद्र में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र जी ,भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र जी तथा महिला पतंजलि योग समिति कीजिला महामंत्री बहन पूनम जी के नेतृत्व में 25 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हवन ,पूजन व भजन तथा योग प्राणायाम के साथ किया गया ।

इस मौके पर पांचों संगठनों के योग साधक भाई बहन उपस्थित रहे तथा संचालन भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी श्री वीरेंद्र जी द्वारा किया गया इस मौके पर बहन ममता पूजा,डॉ रामचंद्र मौर्य उमाशंकर सिंह ,वरिष्ठ योग शिक्षक धनराज सिंह, के के पांडे ,गीता मौर्या ,मंजू शो नकर ,उर्मिला ,राघव सिंह, प्रदीप कुमार सिंह ,शुभम कुमार राघव, कांता देवी राकेश मौर्या, उषा देवी, भजन ,प्रेमलता , अंबुज पाठक, वीरेंद्र कुमार गर्ग ,राधा ,सेहेमंत कुमार जेपी कृति श्रीवास्तव, समेत तमाम योग साधक भाई बहन उपस्थित रहे |

इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष श्री जितेंद्र जी, महिला पतंजलि योग समिति की बहन पूनम जी द्वारा योग एवं प्राणायाम कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई तथा कहां गया कि जो भी भाई-बहन योग शिक्षक बनना चाहते हैं या अपने घर में बेटे बेटी और बहु को योग से जोड़ना चाहते हैं वह 25 दिवसीय योग शिविर में प्रतिभाग कर व करा सकते हैं यह योग शिविर 25 दिन सुबह 5:00 से 7:00 और शाम को 5:00 बजे से 7:00 बजे तक चलेगी|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal