खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा आज की गई प्रेस कांफ्रेस के मुख्य बिन्दु

अजय कुमार बर्मा

लखनऊ दिनांक: 28 सितम्बर, 2019।पूज्य महात्मा गाॅधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर ‘‘खादी महोत्सव-2019’’ का आयोजन दिनांक 02 से 13.10.2019 तक इन्दिरा गाॅधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त आयोजन में विभाग द्वारा निम्नलिखित कार्यक्रम प्रस्तावित है-ऽ दिनांक 02.10.2019 को पूज्य महात्मा गाॅधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर ‘‘खादी महोत्सव-2019’’ का उदघाटन् एवं खादी प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा। गत वर्ष 70 स्टाल लगाकर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें 85.00 लाख से अधिक की बिक्री प्रतिभागियों द्वारा की गयी। वर्तमान वर्ष में 100 स्टाल लगाये जा रहे है तथा प्रदर्शनी की अवधि 11 दिन निर्धारित की गयी है जिसमें उ0प्र0 के अतिरिक्त अन्य प्रदेश की इकाइयों द्वारा प्रतिभाग करने के साथ-साथ अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी खादी तथा ग्रामोद्योगी उत्पादों के प्रचार-प्रसार, एवं जागरूकता तथा बिक्री के उद्देश्य से उ0प्र0 राज्य के 18 मण्डलों में प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जा रहा है।ऽ वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1000 सोलर चर्खो के सापेक्ष दिनांक 02.10.2019 को महात्मा गाॅधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा साकेंतिक रूप से 100 चर्खो का वितरण किया जायेगा, जिससे 2269 कामगार लाभान्वित होगें।ऽ एम0डी0ए0 योजनान्तर्गत 10 खादी इकाइयों को रू0 38.97 लाख के दावों का भुगतान किया जा रहा है, जिसमें धनराशि रू0 13.25 लाख प्रोत्साहन बोनस के रूप में 2269 कतिनो/बुनकरों को लाभ होगा तथा धनराशि सीधे खाते में स्थानान्तरित की जायेगी। गत वर्ष में 61 पात्र इकाइयों को रू0 430.00 लाख एम0डी0ए0 दावों का भुगतान किया गया। इसके अतिरिकत 34 संस्थाओं को 70.00 लाख, 5 प्रतिशत विशेष छूट के दावों का भुगतान भी किया गया।ऽ वर्ष 2019-20 में 1875 विद्युत चालित चाक वितरित करने का लक्ष्य है, जिसकी शुरूवात 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 95 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक का वितरण करके किया जायेगा। इस अवसर पर माटी कला का क्रियात्मक प्रदर्शन एवं आधुनिक घरेलू उपयोग में आने वाले मिटट्ी से बने बर्तनों व सजावट के समानो का प्रदर्शन भी इस प्रदर्शनी मंे किया जायेगा।ऽ उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 15 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जायेगें। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 15-15 लाभार्थियों को चेक भी प्रदान किये जायेगे।ऽ उक्त अवसर पर देश एवं राज्यों से आये विशेष गणमान्य अतिथियों द्वारा खादी तथा ग्रामोद्योगी विषय पर विशेष व्याख्यान एवं कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा।ऽ खादी तथा ग्रामोद्योगी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इकाइयों की सफलता की कहानी से सम्बन्धित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा।ऽ दिनांक 12.10.2019 को सायं काल में खादी के आधुनिक परिधानों का भब्य फैशन-शो आयोजित किया जायेगा, जिसमें निफट व देश-विदेश में ख्याति प्राप्त फैशन डिजाइनरों द्वारा तैयार किये गये परिधानों का प्रदर्शन फेमिना मिस इण्डिया, नई दिल्ली से आये माडलों द्वारा किया जायेगा।ऽ प्रशिक्षण योजनान्तर्गत कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना (सामान्य/एस0सी0एस0 पी0/टी0एस0पी0/व्यवहारिक) वर्ष 2019-20 में शासन से प्राप्त धनराशि रू 455.00 लाख में से 8,521 प्रशिक्षार्थियों को विभागीय योजनाओं का प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य है। इसमें सोलर चर्खा पर लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।ऽ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में 2,578 इकाइयों को रू0 77.32 करोड़ का मार्जिन मनी प्रदान करने का लक्ष्य है, जिससे रू0 231.96 करोड़ के पॅूजी निवेश एवं 20624 लोगो को रोजगार प्रदान किया जायेगा। वर्तमान चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक लगभग 100 करोड़ के ऋण स्वीकृत किये गये तथा विभिन्न ग्रामोद्योगी इकाइयों की स्थापना करायी जा चुकी है।ऽ मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत अब तक 809 इकाइयों के स्थापना हुई है, जिससे रू0 4215.07 लाख का पूॅजी निवेश के साथ ही 16863 लोगो को रोजगार प्राप्त हुआ है। इस वर्ष 800 इकाइयों की स्थापना का लक्ष्य है, जिससे रू0 4000.00 लाख के पूॅजी निवेश होने के साथ ही 16000 लोगो को रोजगार प्रदान किया जायेगा।ऽ प0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत शासन द्वारा धनराशि रू0 500.00 लाख का बजट आवंटन किया गया है। जिसमें से शासन द्वारा उपलब्ध रू0 250.00 लाख में से मा0 मुख्य मंत्री जी द्वारा उक्त कार्यक्रम में 61.00 लाख का अनुदान वितरण कराया जायेगा। जनपदीय अधिकारियों द्वारा 61.00 लाख का व्यय करते हुए योजना का लाभ लाभार्थियों को प्रदान किया गया।

Translate »