लाभार्थियों से अपेक्षा है कि एलिम्को द्वारा दी गयी पर्ची, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, 1 फोटो लेकर उपस्थित हों।

सोनभद्र/दिनांक 28 सितम्बर, 2019।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, जीटी रोड कनपुर व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी,सोनभद्र के सहयोग से एलिम्को, कानपुर द्वारा पूर्व में चिन्हित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण एवं यथा सम्भव शासन द्वज्ञ संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार सहित अय पुनीत कार्य करने हेतु 30 सितम्बर, 2019 को विकास खण्ड परिसर राबर्ट्सगंज में, 01 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर म्योरपुर में, 02 अक्टूबर को विकास खण् परिसर दुद्धी में, 04 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर घोरावल में, 10 अक्टूबर को विकास खण्ड परिसर चोपन में एवं 11 अक्टूबर, 2019 को विकास खण्ड पसिर नगवॉ में शिविर आयोजित किया गया है। लाभार्थियों से अपेक्षा है कि एलिम्कोद्वारा दी गयी पर्ची, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, 01 फोटो लेकर उपस्थित हों। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।

Translate »