निजामुद्दीन रेलगाड़ी का ग्वालियर व मथुरा जंक्शनों पर होगा शीघ्र ठहराव-एस के गौतम

सिंगरौली-निजामुद्दीन रेलगाड़ी का ग्वालियर व मथुरा जंक्शनों पर होगा शीघ्र ठहराव ।सिंगरौली-लूसा नई रेल लाईन हेतु रखी गयी बजट आवंटन एवं शीघ्र निर्माण की मांगकल इलाहाबाद रेल मण्डल में आयोजित सांसद बैठक में विभिन्न सांसद व सांसद प्रतिनिधियों ने रेल विकास के सम्बन्ध में सुझाव रखे। बैठक में उ0प्र0 राज्यसभा सांसद रामशकल के प्रतिनिधि के तौर पर भाग लेकर लौटे क्षेत्रीय रेल

उपयोगकर्ता परामर्षदात्री समिति के सदस्य एस. के. गौतम ने बताया कि उन्होंने रामशकल सांसद के द्वारा दिये गये एजेण्डा को रखते हुए मांग की कि सिंगरौली से लूसा वाया चितरंगी घोरावल नई रेललाईन जिसका टोह इंजिनियरिंग सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा जा चुका है उस हेतु बजट आवंटन एवं शीघ्र निर्माण किया जाए। यह नई रेललाईन सोनभद्र, सिंगरौली तथा सीधी जिलों आदिवासी बाहुल्य इलाकों के लिए लाइफ लाईन साबित होगी तथा इसके निर्माण होने से कोयला एवं अन्य खनिज संसाधनों के ढुलाई हेतु एक अलग रेलमार्ग उपलब्ध होगा। बैठक में पं0 दीनदयाल जंक्शन से राबर्ट्सगंज वाया अहरौरा बाजार सुकृत, मधुपुर राबर्ट्सगंज नई रेल लाईन का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा सर्वेक्षण रिपोर्ट रेलवे बोर्ड भेजी जा चुकी है, वर्श 2019-20 में दस लाख रूपये का निधि आवंटित है। रेलवे बोर्ड से आदेष होते ही कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। चोपन-चुनार रेलवे खण्ड का विद्युतीकरण कार्य अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा तथा दोहरीकरण हेतु प्रस्ताव रेलवे बोर्ड भेजा जा चुका है। चुनार-राजा तालाब नई रेल लाईन सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है। त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में काफी सुधार हो चुका है तथा सिंगरौली-शक्तिनगर इन्टरसिटी को समयानुसार चलाये जाने हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त सांसद ने चोपन से प्रयागराज तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या-53345/53346 की लेट-लतीफी रोकने का भी सुझाव दिया। इसके अतिरिक्त सोनभद्र रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण कर यात्री सुविधाओं के बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। श्री गौतम के जैड0आर0यू0सी0सी0 बैठक में दिये सुझाव के आधार पर सिंगरौली-निजामुद्दीन रेलगाड़ी (22167/22168) का ग्वालियर व मथुरा जंक्षनों पर ठहराव हेतु प्रस्ताव 13 मई 2019 को मुख्य यातायात प्रबन्धक (सीपीटीएम) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। बैठक में 11 लोक सभा व राज्यसभा सांसद तथा 08 सांसद प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Translate »