
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
रामलीला मंच बनवाने व मंदिर का सुंदरीकरण कराने हेतु इक्किस लाख रुपए देने की दुद्धी विधायक ने की घोषणा।
बभनी। दुर्गा पूजा व राम लीला समिति बभनी द्वारा रामलीला का शुभारंभ भगवान का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्जवलित कर दुद्धी विधायक श्री हरिराम चेरो ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है।
उन्होंने कहा कि श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा मानकर 14 वर्ष का वनवास लिया और रावण जैसे पापी का बध कर सर्वत्र राम राज्य स्थापित किया।
वही विधायक हरिराम चेरो ने मंदिर सुन्दरीकरण के लिए इक्कीस लाख रुपये व रामलीला मंच बनवाने का आश्वासन भी दिया। इसके पूर्व रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री बाबूराम गुप्ता व रमेश भाई गुड्डू ने आये हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
श्री राधेश्याम रामलीला मण्डलु एवं नाट्य कला.परिषद बभनी के कलाकारों द्वारा राम लीला पाठ प्रस्तुत करने पर लोग मंत्र मुग्ध होकर श्री रामचन्द्र जी के नारे लगाने शुरू कर दिए।जिससे माहौल राममय हो गया।
बाबूराम गुप्ता ने सभी से अपील किया कि रामलीला में तन मन से सहयोग करें। जिससे वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया जा सके।उन्होने बताया कि लगातार तीस वर्षो से चल रहे रामलीला मंचन में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर मानसिंह गोड़,गणेश जायसवाल ,अमित रावत (जिला संयोजक भाजयुमों) अंकित जायसवाल,समिति के संरक्षक राजनरायन गुप्ता,संयोजक भगवान गोस्वामी,उपाध्यक्ष संजय जायसवाल,उपकोषाध्यक्ष लल्लन प्रसाद,सुभाष शर्मा,मिथलेश गुप्ता,सुनील गुप्ता,रवि शंकर गुप्ता,विकास जायसवाल मु०अनवर(सदर),गयासुद्दीन सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal