आफत की बारिश से गरीब का कच्चा मकान गिर कर क्षतिग्रस्त हुआ

लगातार दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त ब्यस्त

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडाडीह के चन्द्रभान नगर टोले में शनिवार को रुक रुक कर हो रही आफत की बारिश से जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया बारिश से उक्त गांव निवासी नईमुद्दीन पुत्र स्वर्गीय मुर्तुजा का कच्चा का मकान गिर कर धरासाई हो गया मकान एका एक गिरने से साइकिल,चारपाई तथा जरूरी गृहस्थी का सामान मकान का मलबा में दब गया नईमुद्दीन ने बताया मेरे पांच बच्चे है मेरा कमरा पूरी तरह ध्वत हो गया।सयोग अच्छा था कि सुबह में

मकान गिरा रात में हम अपने पत्नी बच्चे के साथ सोये थे अगर रात में मकान गिरता को कोई बड़ी घटना घट सकती थी ब्लाक के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा की मेरा भी प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम आया था लेकिन ब्लाक के अधिकारी ने मुझे अपात्र कर मेरा नाम काट दिए जबकि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी का निर्देश है कि हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा लेकिन म्योरपुर के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मुझे

प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही दिया गया जिससे मेरा पूरा परिवार दुखी एवं हताश है।इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार का कहना है कि यह मामला संज्ञान में नही है अगर मकान गिरा है तो उसका फोटो खिंचवाकर क्षेत्रीय लेखपाल को दे तहसील से सूची आने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पीड़िता को अवश्य मिलेगा।इस मामले पर कांनगो मु.आरिफ ने बताया कि पीड़िता तहसील में आकर एक प्राथना पत्र के साथ फोटो भी दे उसे प्राकृतिक आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

Translate »