सोनभद्र (सुभाष पांडेय) सदर ब्लाक के गोरारी गांव के ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह अधूरी पड़ी सड़क निर्माण को लेकर गांव में ही विरोध प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि फरवरी 2019 से ही संत कीनाराम पब्लिक स्कूल से लेकर गोरारी पोखरा तक सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था, लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क पर सोलंग बिछा कर आधा अधूरा छोड़ दिया गया और पक्की सड़क नहीं बनाई गई।ग्रामीण ललित पांडेय और सुरेश का कहना है कि इस सड़क से कई गांव के लोगों का हर रोज आना जाना रहता है सड़क आधी अधूरी पड़ी हुई है जिसमें शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे बरसात हो रही थी और सड़कों पर गड्ढे भी बन गए हैं जिसमें बाइक सवार जा रहा था और गड्ढे में फस कर गिर गया जिसके सिर में गंभीर चोट आई है और वह जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेज दिया गया इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस आधी अधूरी पड़ी सड़क का सुध लेने वाला नहीं है वहीं ग्रामीण विफल और राजकुमार का कहना है कि ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही की गई है आधी अधूरी सड़क बना कर छोड़ दिया गया है स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में गिर जाते हैं और उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लोग पैदल भी चलते हैं तो उनके पैरों में सोलंग लगती है लेकिन 8 महीना बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा अभी तक सड़क निर्माण को पूरा नहीं कराया गया है वहीं ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं कराया गया तो हम सब ग्रामीण कलेक्टेड का घेराव करेंगे वहीं धरना प्रदर्शन में ग्रामीण ललित पांडे , महेश पांडे , सोना , गोपाल , राहुल , सुरेश , ओमप्रकाश दीवाना , शेरू उर्फ जितेंद्र , लल्लन , पिंटू , भोलेनाथ , गामा , महेश , परदेसी , चंदर , गोविंद सहित आदि दर्जनों लोगों ने गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया !