सोनभद्र।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 29 सितम्बर को ओबरा स्थित चिल्ड्रेन पार्क में प्रातः 5 बजे से होगा। उक्त जानाकरी देते हुए पतजंलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में योग के प्रचार प्रसार और योग साधको की संख्या बढ़ाने व लोगो स्वस्थ बनाने के लिए पतजंलि योग समिति द्वारा समय समय पर जिले में 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है। इसी क्रम में 29 सितम्बर से ओबरा नगर में स्थित चिल्ड्रेन पार्क में 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह यज्ञ एवं भजन के साथ होगा। इस प्रशिक्षण शिविर में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की पांचों समिति पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति , युवा भारत व किसान सेवा समिति की सहभगिता रहेगी। इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए इस संपर्क सूत्र 9984 920 597 एवं 9369 75 2190 बात कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि के जिला प्रभारी एवं योगी भाई बहन आप सादर आमंत्रित है।इसमें सोनभद्र जिले के पांचो संगठनों के सभी पदाधिकारियों योग साधक भाई बहनों से आग्रह है कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर रविवार 29 सितम्बर को चिल्ड्रेन पार्क ओबरा में प्रातः 5:00 बजे पहुचे। योग शिक्षक बनने हेतु आप वीरेंद्र , जितेंद्र , ममता बहन ,पूनम बहन से संपर्क कर फार्म व रसीद प्राप्त करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal