नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा पण्डा समाज एवं विंध्य विकाश परिषद की परिचय बैठक

विंध्याचल मिर्जापुर।
नवरात्र मेले के तहत नवागत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्म वीर सिंह ने नवरात्र मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु विंध्याचल प्रसाशनिक भवन में शाम 6:30 पहुचे पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय ने विंध्य पंडा समाज के सदस्यों भेट परिचय कर अध्यक्ष मंत्री द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक को अंग वस्त्र भेट कर सम्मान किया गया ।पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने मन्दिर परिषद की जुड़ी समस्या विन्दुओं चर्चा करते हुए चरण स्पर्श, निकास द्वार प्रवेश, पुरोहितों की वेशभूषा एवं परिचय पत्र, गंगा घाटों पर जल पुलिस सुरक्षा एवं वेरी गेटिंग, अन्य सुरक्षा मानकों के तहत बिंदुवार कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बैठक पश्चात मंदिर परिषद क्षेत्रों एवं गंगा घाटों सड़क गलियों में भ्रमण कर शांति व्यवस्था हेतु रूट मार्च किया तथा नवरात्रि मेले के तहत सुरक्षा दर्शन आरती लाइन एवं प्रवेश मार्गों पर लाइव डिटेक्टर मशीन सीसी कैमरे समेत जांच के कई उपकरण लगाने की बात कही। इस बैठक में पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी एवं मंत्री भानु पाठक ने अपनी समिति की तरफ से नवागत पुलिस अधीक्षक को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान प्रस्तुत उत्साहवर्धन किया।
नवागत पुलिस अधीक्षक ने मां विंध्यवासिनी सुरक्षा एवं दर्शनार्थियों की बेहतर सुव्यवस्था हेतु 8 जोन 16 सेक्टरों में विभाजित कर सुरक्षा व्यवस्था मानकों की कड़ाई से पालन करने निर्देश दिया। जिससे आम दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत एवं असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बैठक में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह मंदिर धाम प्रभारी श्यामधर सिंह समेत दर्जनभर अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »