शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- थाना क्षेत्र बरांक गांव में दो व्यत्तियो की बृहस्पतिवार को मारकुंडी घाटी में आटो मे सवार सडक दुर्घटना में मौत की वजह से मातम छाया हुआ है। सूत्रों से पता चला कि उमाशंकर सिंह उम्र 48 वर्ष एवं बाबुलाल भारती उम्र 30 वर्ष निवासी बरांक दोनों रावर्टसगंज से चोपन आटो पर सवार होकर जा रहे थे कि अचानक आटो पलट जाने से बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई और उमाशंकर हास्पिटल जाते वक्त मौत हो गई। उमाशंकर सिंह चोपन मे विवाहित पुत्री के घर जा रहे थे दुर्घटना के बाद पुत्री को फोन कर घटना की सूचना दी मृतक की पत्नी की मृत्यु दो वर्ष पहले हो चुकी हैं पांच बच्चों में दो की शादी हो चुकी है। दुसरे मृतक बाबूलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करता था और साढू के बुलाने पर चोपन टावर मे कार्य करने जा रहा था और दुर्घटना का शिकार हो गया। मृतक बाबूलाल की पहचान जब गांव के लोग मृतक उमाशंकर के शव को लेने जिला अस्पताल गए तो शिनाख्त देखने के बाद हुआ दोनों मृतकों के शव गांव में आने पर माहौल गमगीन हो गया और गांव में ही परिवार एवं ग्रामीणों के द्वारा अंतिम संस्कार आज शाम कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal