जड़ से मलेरिया को खत्म करने अभियान में हिण्डालको महान महिला मण्डल ने बांटे मच्छरदानी

हिण्ड़ालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के मार्गदर्शन में तथा मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के दिशा निर्देशन में सी0एस0आर0 विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में हिण्डालको महान की महान महिला मण्डल की सदस्यो ने मलेरिया उन्मूलन में अपना हाथ बटाते हुये ग्राम बरहवाटोला में गरीब परिवारो की 300 महिलाओ को निःशुल्क मच्छरदानी वितरित कर उन्हे स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

कार्यक्रम में हिण्डालको महान से सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार व हिण्डालको महान महिला मण्डल की अध्यक्षा जयश्री सोमानी, उपाध्यक्षा सोमा मुखर्जी, पुष्पा चतुर्वेदी, स्थिर बाग,चैताली सरकार,अनामिका कुमार,उर्मिला वर्मा शामिल हुयी। साथ ही सी0एस0आर0 टीम से विजय वैष्य धीरेन्द्र तिवारी, बीरेन्द्र पाण्डेय, सौरव देव व पूजा तिवारी शामिल हुये। कार्यक्रम की शुरुआत में सी0एस0आर0 प्रमुख यसवंत कुमार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया साथ ही स्वच्छता पर विष ध्यान देने की बात कही। वही महान महिला मण्डल की अध्यक्षा जयश्री सोमानी ने स्वच्छता व मच्दरदानी का उपयोग जिससे आप रोगो से दूर रहे वही उपाध्यक्षा सोमा मुखर्जी ने मच्दरदानी वितरण पचात सभी को इसका पूर्ण उपयोग खासकर की छोटे बच्चो को मच्छरदानी में ही सुलाने को कहा जिससे वो बीमार ना हो व अपने घर के आस-पास कूड़ा-करकट व गन्दगी न फैलाये क्योकी मच्छरो के जन्म को यही गन्दगी बढ़ावा देती है। वही स्थिर बाग ने स्वच्छता के साथ-साथ िक्षा पर भी अपनी बात रखी व मच्छरदानी का उपयोग नियमित रुप से करें तथा अपने बच्चो को दिन में पूरे कपड़े पहनाकर रखें क्योंकि मलेरिया के मच्छर दिन में ही काटते है। कार्यक्रम के अन्त में ग्राम पंचायत बरहवाटोला के अनुंसा पर सी0एस0आर0 टीम द्वारा पूर्व से चयनित गरीब परिवारो की महिलाओ को लिस्ट अनुसार मच्छरदानी वितरित किया गया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में उपसरपंच विभात सिंह, सचिव प्रवेश कुमार दुबे, सुर्यप्रताप सिंह, देवेचन्द्र त्रिपाठी, दयानन्द अरविन्द वैय, नरेन्द्र वैय व खलालु का विशेष योगदान रहा।

Translate »