साफ-सफाई के अहमियत को समझें तथा पॉलिथीन के दुष्प्रमाणों से बचने के लिए जिले को पॉलिथीन मुक्त करने में व्यक्तिगत सहयोग करे-डीएम

सोनभद्र।हकीकत में बेहतर स्वास्थ्य की कामना सफाई से ही है, प्रधान मंत्री जी के ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत गॉधी जयन्ती के अवसर पर राबर्ट्सगंज शहर को श्रमदान के माध्यम से साफ-सुथरा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि राबर्ट्सगंज शहर के सभी वार्डों को सेक्टरों में बांटकर सेक्टर प्रभारी/यूनिट इंचार्ज की जिम्मेदारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वयं मैं जिले के प्रथम सेवक/जिलाधिकारी के रूप में नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के एक वार्ड की सफाई पूरी टीम के साथ करूंगा। सफाई मुख्य का मुख्य उद्देश्य शहर को पॉलिथीन मुक्त किया जायेगा। सरकारी अधिकारी, कर्मचारी मुख्य रूप से शहर के गली, कूचों, मोहल्लों के पॉलिथीन को इकठ्ठा करेंगें, और इकठ्ठा किये गये पॉलिथीन का सुगम निस्तारण किया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने आम नागरिकों को देते हुए जिले के नागरिकों से अपील किया है कि वे साफ-सफाई के अहमियत को समझें तथा पॉलिथीन के दुष्प्रमाणों से बचने के लिए जिले को पॉलिथीन मुक्त करने में व्यक्तिगत व सामुदायिक सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी के जन्मदिवस 02 अक्टूबर, 2019 को ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत श्रमदान दिवस के रूप में मनाया जायेगा। गॉधी जयन्ती समारोह के बाद प्रातः 08.30 बजे नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज परिसर में जिलाधिकारी स्वयं ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के श्रमदान के रूप में साफ-सफाई करेंगें,जिसमें जिले के इण्टर कालेज के वालेण्टियरों, नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी व अधिकारी/कर्मचारी के साथ ही प्रबुद्धजन आदि भी प्रतिभाग करेंगें। वार्डवार वालेण्टिरयर, स्काउट गाइड, एनसीसी, कैडेट्स के साथ ही नगर क्षेत्रों के व्यापार मण्डल, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय जनता, प्रबुद्धजन व्यापक श्रमदान में योगदान देंगें। इस मौके पर सभी श्रमदाताओं द्वारा इकठ्ठा किये जाने वाली पॉलिथीन के लिए कारबेज बैग,ग्लप्स/दस्ताना, मास्क व हाथ धोने के लिए हैण्डवास की व्यवस्था की उपलब्ध रहेगी। जिलाधिकारी राजलिंगम ने बताया कि नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के 75 स्थानों को साफ-सफाई के लिए श्रमदान हेतु चिन्हित किया गया है। स्थानीय नागरिकों व गन्दगी वालों स्थानों के चिन्हांकन का कार्य जारी है। कोषिष है कि नगर पालिका राबर्ट्सगंज श्रमदान से आदर्श नगर पालिका रूप ले सकें। उन्होंने नागरिकों से अपील किया है कि वे राबर्ट्सगंज नगर पालिका को शत-प्रतिशत पॉलिथीन मुक्त कराने के साथ ही साफ-सफाई व पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत राबर्ट्सगंज को आदर्श शहर का रूप देने में अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

Translate »