
सोनभद्र।घोरावल थाना क्षेत्र अंतरगत सपही से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनमिया अपराधी राजकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।बताते चले थाना घोरावल के मुअस 78/19 धारा 147/148/149/302/307/34/120बी भादवी व3(2)5एससी एसटी व3/25आर्म्स एक्ट में दिनांक 17/7/19 से फरार चल रहा नामजद अभियुक्त राजकुमार पुत्र देवदत्त निवासी सपही थाना घोरावल सोनभद्र जिसके विरुद्ध मा.न्या.से 82सीआरपीसी का आदेश जारी है तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा इसके ऊपर 10000/का पुरस्कार घोषित किया गया है जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर राजकुमार उक्त को आज रात्रि 03:00 बजे गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त की गिरफ्तारी मुझ प्रभारी निरीक्षक सी पी पाण्डेय व निरीक्षक अपराध रमाकांत यादव व प्रभारी चौकी उम्भा अवधेश यादव मय हमराहीयों के साथ उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया और जेल भेजा गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal