रेलवे रामलीला मैदान चोपन में आज से रामलीला की हुई शुरूआत

चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)

मुकुट पुजन के साथ रामलीला मंचन का हुआ शुभारम्भ

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे रामलीला मैदान में मुकुट पूजन के साथ ही 11 दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज कुमार रंजन द्वारा फीता काटकर किया गया।तद उपरांत भगवान राम जानकी की भव्य आरती किया गया। इस अवसर पर श्री रंजन ने कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है तथा श्री राम ने अपने पिता की आज्ञा मानकर 14 वर्ष का वनवास लिया और रावण जैसे पापी का बध कर सर्वत्र राम राज्य स्थापित किया। इसके पूर्व रामलीला समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह एटीए ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। तथा अपील किया कि रामलीला में तन मन से सहयोग करें। जिससे वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन किया जा सके। इस अवसर पर समिति के संरक्षक सत्यप्रकाश तिवारी,संजय जैन,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उष्मान अली, थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह,राजन जायसवाल, राजेश गोस्वामी, मनोज सिंह सोलंकी, प्रदीप अग्रवाल, सतेन्द्र भारती, संजय चेतन, कुशल सिंह,शुशील निषाद,आदि लोग बाग मौजूद रहे ।

Translate »