घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) नगर में रामलीला की तैयारियां जोरों पर रही। बुधवार की शाम से बांस बल्ली गाड़ कर रामलीला के मंचन के लिए पर्दे डोरी बांधने का कार्य शुरू हो गया जो गुरुवार तक चलता रहा।
श्री रामेश्वर रामलीला समिति की बैठक गत दिनों रामलीला मंच पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन हुआ। रामलीला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कृष्ण कुमार उमर किसानू को अध्यक्ष तथा संतोष कुमार उमर को उपाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया। महामंत्री डॉ सुग्रीव पांडेय, कोषाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद खेमका, उपमंत्री दिनेश कुमार, ऑडिटर कृपाशंकर बनाए गए। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में बैजनाथ चौधरी, मन्नालाल सेठ,रामनारायण मोदनवाल, कन्हैयालाल सेठ,आत्मा प्रसाद पांडेय, दीप चंद्र अग्रहरि, अनूप कुमार उमर, रविंद्र कुमार उमर चयनित हुए। समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गुरुवार से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का प्रथम दिन नारद मोह के मंचन के साथ शुरू होकर रामलीला दस अक्टूबर को भरत मिलाप के साथ संपन्न हो जाएगी। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रभु की लीला का मंचन देखें।