यूरिया न मिलने से गुस्साए किसानों ने किया प्रदर्शन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)।

बभनी ।महीनों से यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे बभनी के क्षेत्रीय किसानों के सब्र का बांध आखिर टूट गया।बभनी विकासखन्ड क्षेत्र के बभनी बजिया जौराही घघरी के गुस्साए दर्जनो किसानो ने गुरुवार की शाम 4.30 बजे बभनी के परिसर मे बभनी लैम्पस पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यूरिया के अभाव में खेतों में धान की फसल बर्बाद हो रही है सचिव आज कल करके काफी दिन बिता दिया । युरिया खाद नही मिल रहा है ।लोगो का कहना है कि सचिव शिवप्रसाद ग्रामिण किसानो को आज देंगे कल देगे करके एक सप्ताह बिता दिये आज सुबह से हम लोग बभनी लैम्पस पर इन्तजार करते करते पुरा दिन बिता दिये लेकिन हम लोगो को युरिया नही मिला इसी तरह हम लोग बार बार खाद न मिलने से निरास होकर वापस जाते है।
अर्जुन रामप्रसाद हिरालाल मोहम्दखांन गजान न मिश्रीलाल लालबहादुर सीताराम रामधनी बिजय सिंह समेत दर्जनो ग्रामीणों ने यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। इस सम्बन्ध मे जब शिव प्रसाद के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन न लगने से उनका पक्ष नही रखा जा सका।

Translate »