स्वच्छता व शौचालय प्रयोग की जानकारी सीधे लाभार्थियों से लिया जाएगा

सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूनिसेफ के सहयोग से जनपद में शौचालय के प्रयोग व स्वच्छता की जानकारी के लिए एक अभिनव प्रयोग आज शुरू किया गया।ग्राम पंचायत सुकृत के प्राथमिक पाठशाला पर एक कार्यक्रम में रैपिड प्रो0 अभियान की शुरुआत की गई। जिसके अनुसार लखनऊ से ही सभी लाभार्थियों के नंबर पर फोन कर उस घर में साफ-सफाई एवं शौचालय प्रयोग के संबंध में डाटा का एकत्रीकरण किया जाएगा। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से सर्वप्रथम 100 -100 मोबाइल नंबर का संग्रह कर फीड किया गया है।इन नंबरों पर फोन आएगा एवं स्वच्छता तथा शौचालय प्रयोग के संबंध में प्रश्न पूछकर उसका उत्तर तैयार किया जाएगा। तथा टोल फ्री नंबर पर ग्रामीण भी अपना फीड बैक दे सकते है। इससे यह पता किया जा सकता है कि, किस ग्राम पंचायत में शौचालय का प्रयोग का प्रतिशत कम है ,और वहाँ सफाई की स्थिति क्या है? जिस ग्राम पंचायत में स्वच्छता की स्थिति में सुधार की आवश्यकता होगी, उन ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वहां का प्लान तैयार किया जाएगा। इस अभियान की सुरुआत अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पूरे भारत में जनपद सोनभद्र से किया गया है । आज यूनिसेफ यूपी की चीफ रुथ निएनो एवं जिला पंचायत अधिकारी आरके भारती ने संयुक्त रूप से इस अभियान की सुरुआत ग्राम पंचायत सुकृत में किया। यह ग्राम पंचायत भारत मे इस तरह के अभियान के सुरुआत की प्रथम ग्राम पंचायत है ,जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती ने कार्यक्रम में बताया कि, इससे सभी गांव में साफ-सफाई एवं शौचालय प्रयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। क्योंकि अभी हमें यह नहीं पता चल पाता कि कौन सा शौचालय प्रयोग हो रहा है, एवं कौन सा नहीं ।तथा उन गांव में परिवार के लोग स्वच्छता के बारे में क्या सोचते हैं। इस तरह का डाटा यूनिसेफ द्वारा हमें उपलब्ध कराया जाएगा, तो हम उस पर एक विस्तृत कार्य योजना बनाकर वहां के लोगों को प्रशिक्षित एवं जागरूक कर उनके व्यवहार में परिवर्तन ला सकेंगे।जिससे उस गांव में सफाई की स्थिति बेहतर की जा सकेगी, एवं सभी शौचालयों का प्रयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। यूनिसेफ यूपी चीफ रुथ लिएनो ने कहा कि जनपद सोनभद्र में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जा रहा है। इसके बाद सरकार इस अभियान को पूरे उत्तर प्रदेश में चलाएगी।एवं हर गांव में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के दिशा में एक कदम आगे बढ़ेगी। शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है।अब केवल शौचालय के प्रयोग एवं स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जाना है। इस कार्यक्रम में यूनिसेफ के वास ऑफिसर उत्तर प्रदेश कुमार विक्रम, तकनीकी सलाहकार नवीन गुप्ता, वास डाटा मैनेजर राम मनोहर मिश्र, ग्राम प्रधान सुकृत इकबाल अहमद,डीपीसी किरन सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »