
म्योरपुर सोनभद्र (विकास अग्रहरी/पंकज सिंह)
हत्या के कारणों का पता नही चल सका है
मृतक के घर दूध लेने गयी महिला ने खून से लथपथ देख ग्राम प्रधान को दी सुचना
ग्राम प्रधान की सूचना पर दुद्धी सी.ओ व म्योरपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुँच जांच में जुटे
म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के बसरिया टोले में बुधवार की रात्रि में घर पर अकेले सोये रहे सुरेश प्रजापति पुत्र रामसंजीवन उम्र लगभग 42 वर्ष की किसी ने गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी

गयी।गुरुवार को सुबह दूध लेने गयी महिला ने जब घर के अंदर खून से लथपथ शव देखा तो उसके होश उड़ गए वह जोर से हल्ला मचाने लगी ,हल्ला सुनकर आस पास के लोग इकट्ठे हो गए ।इसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम प्रधान काचन खुदुश व् देवरी ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार को दिया।ग्राम प्रधान की सुचना पर घटना स्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह घटना की तहकीकात में जुट गए ।हत्या की सुचना मिलते ही दुद्धी क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा भी मौके पर पँहुच कर घटना के सन्दर्भ में जानकारी लिया।हत्या किन कारणों से की गयी और किसने की इसका खुलासा जाँच के बाद ही हो सकेगा है

फ़िलहाल पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई है।क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री वर्मा ने बताया कि हत्या की जानकारी हुई है।अभी मृतक की पत्नी शकुंतला देवी अपने मायके गयी हुई है मृतक का कोई भी परिजन घर पर नही है उनके आने के बाद ही घटना के सन्दर्भ में जानकारी मिल सकती है उन्होंने बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है मामला हत्या का है इसे लेकर फ़िलहाल पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal