
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
मामला थाना क्षेत्र के महुआदोहर गांव का
बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआदोहर गांव से चार माह पहले गुजरात कमाने गये तीस वर्षीय व्यक्ति की काम करते समय ब्वायलर से नीचे गिर जाने के कारण मौत हो गया ।बुधवार की सुबह यु्वक का शव घर पहुंचा।घर पर शव पहुचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।दोपहर में दाह संस्कार परिजनो द्वारा किया गया।
थाना क्षेत्र के महुआदोहर गांव निवासी कंशराम (30) पुत्र छोटई चार माह पहले गुजरात कमाने गया था ।जिससे परिवार का जीवन यापन हो सके।प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी कंशराम अपने कमरे से खाना खाकर अपने काम पर प्लाटं मे गया।कंशराम सोमवार को प्लांट में ब्वायलर पर उपर चढकर काम कर रहा था कि अचानक वह काम करते समय ब्वायलर से नीचे गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।कंपनी के ठीकेदार द्वारा उसके शव को नीजी साधन से बुधवार को भोर में घर भिंजवा दिया।शव जैसे ही घर पहुंचा कोहराम मच गया।मृतक की तीन बच्ची और एक बच्चा है।बता दें कि क्षेत्र से सैकडो मजदूर काम की तलाश मे गुजरात ,चेन्नई ,मद्रास, राजस्थान कमाने जाते है।काम करते समय उनको जान गंवाना पड जाता है और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं।कंशराम की पत्नी श्रीमती का रो रोकर बुरा हाल है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal