
शाहगंज।सोनभद्र( सर्वेश श्रीवास्तव) – कस्बा चौकी में नवरात्रि पूजा और दशहरा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन आज सांय एस्एस्ओ भुनेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें बाजार में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर पुर्व से मां दुर्गा की मुर्ति की स्थापित किया जाता रहा है जिसमें दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से सम्स्याओं के बारे मे जानकारी ली और कहा कि नवरात्रि पूजा मे अराजक तत्वों पर कडी नजर रख्खी जाएगी और पूजा मे व्यवधान डालने वालो पर कडी कारवाई की जाऐंगी। इस मौके पर चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, राजकुमार केशरी,संतोष वर्मा,मनोज केशरी, आकाश सिंह,जलील खां,आलोक पटवा,बंटी मोदनवाल एवं क्षेत्रीय लेखपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal