उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाये गये अभियान का मुख्य अंश

जनपद गाजियाबाद/थाना विजयनगर
ऽ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लगभग 02 करोड़ 50 लाख रू0 कीमत की 01 किलो 300 ग्राम अवैध हेरोईन
ऽ 01 स्कूटी बरामद

दिनांक 24.09.2019 को थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सेक्टर-9 विजयनगर तिराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्कूटी सवार 02 अभियुक्तों 1.नितिन 2.सचिन उर्फ राहुल उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 02 करोड़ 50 लाख रू0 कीमत की 01 किलो 300 ग्राम अवैध हेरोईन व 01 स्कूटी बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुके है।
इस सम्बन्ध में थाना विजयनगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नितिन निवासी थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
2. सचिन उर्फ राहुल उर्फ दीपक थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. लगभग 02 करोड़ 50 लाख रू0 कीमत की 01 किलो 300 ग्राम अवैध हेरोईन
2. 01 स्कूटी

जनपद अरौया/थाना कोतवाली
50 लाख रू0 कीमत की 577 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
दिनांक 25.09.2019 को थाना कोतवाली व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नेशनल हाइवे के पास से एक ट्रक में लदी 50 लाख रू0 कीमत की 577 पेटी अवैध अंगे्रजी शराब हुयी। मौके से शराब तस्कर फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

-4-
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
1-50 लाख रू0 कीमत की 577 पेटी अवैध अंगे्रजी शराब
एसटीएफ: जनपद पीलीभीत में गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वर्ष 2008 से वाॅछित रू0 50,000/- के इनामी अपराधी राकेश कुमार गिरफ्तार।

दिनांक 24-09-2019 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद पीलीभीत से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वर्ष 2008 से वांछित चल रहे रू0 50,000/-के इनामी अपराधी राकेश कुमार पुत्र उठन्ना कोे गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

राकेश कुमार पुत्र उठन्ना उर्फ उदन्ना उर्फ उदयवीर निवासी आजाद नगर थाना मौहम्मदाबाद, फर्रूखाबाद हाल निवासी हनुमान पहाडी थाना खैरथल जनपद अलवर राजस्थान।
अमिताभ यश, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा श्री राजीव नारायण मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उ0प्र0 लखनऊ एवं श्री कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ गौतमबुद्धनगर को घुमन्तू जाति के अपराधिक गिरोह के अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के क्रम में श्री राज कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक व श्री विनोद सिंह सिरोही, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, फील्ड यूनिट नोएडा के निर्देशन में निरीक्षक श्री राकेश कुमार पालीवाल, एसटीएफ नोएडा द्वारा टीम गठित कर घुमन्तू जाति के पुरस्कार घोषित अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनंाक 24-09-2019 को विश्वसनीय स्रोतों एवं मुखबिर के माध्यम से एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट नोएडा को सूचना मिली कि घुमन्तू अपराधिक जाति गिरोह के रू0 50,000/- का ईनामी अपराधी राकेश कुमार कही जाने के लिए थाना खैरथल क्षेत्र जनपद अलवर, राजस्थान स्थित प्राइवेट बस अड्डे पर आने वाला है। इस सूचना पर विश्वास करके एस0टी0एफ0 नोएडा टीम द्वारा तत्परता से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर साहस एवं व्यवासयिक दक्षता का परिचय देते हुए घेराबंदी करके अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र उठन्ना उर्फ उदन्ना उर्फ उदयवीर, उपरोक्त को समय लगभग 16.000 बजे उक्त स्थल से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र उठन्ना उर्फ उदन्ना उर्फ उदयवीर, उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी आयु लगभग 28 वर्ष है और वह पढा-लिखा नहीं है। उसका पूरा गैंग के लोग हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में लूट एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते है और जहाॅ पर वह जाते हैं वहाॅ पर अपनी पत्नियों को भी साथ ले जाते हैं, जिससे पुलिस एवं लोगों का सन्देह इस गैंग पर कम होता है। इनकी पत्नियाॅ भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चैन काटने का काम करती हैं। वर्ष 2008 में उसकी मौसी ममता पत्नी लल्ला उर्फ राजकुमार नोगवाॅ पकड़िया थाना सुनगढी, जो कि पीलीभीत में रहती थी इसी लिए वह और उसका मामा राहुल उर्फ करूआ उर्फ कल्ल उर्फ मातिया उर्फ रोहित वहाॅ उसके पास पहॅुचे थे। किशन, जो कि उसकी मौसी ममता का भतीजा लगता है, वहाॅ पर पहले से ही मौजूद था। वहाॅ पर हम सब लोगों ने कई लूट एवं चैन स्नैचिंग की घटनाऐं की थी। अभियुक्त ने यह भी बताया कि उसके विरूद्ध थाना सुनगढी, पीलीभीत पर मु0अ0सं0ः
-5-
1351/08 धारा 356 भादवि लिखा गया था और बाद में थाना सुनगढी में ही वर्ष 2008 में मु0अ0सं0ः 1527/08 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट का अभियोग उनके विरूद्ध लिखा गया था, जिसमेें वह वाॅछित चल रहा था। इसी गैगेस्टर एक्ट के अभियोग मेें अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र उठन्ना उर्फ उदन्ना की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र बरेली के स्तर से रूपया 50,000/- का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त राकेश कुमार की अन्य अपराधिक गतिविधियोें के सम्बन्ध मेें जानकारी की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार, उपरोक्त के विरूद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ हैः-
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा नाम थाना जनपद का नाम
1. 1351/08 356 भादवि सुनगढी पीलीभीत
2. 1266/08 25 आम्र्स एक्ट कोतवाली पीलीभीत
3. 1527/08 2/3 गैंगस्टर एक्ट सुनगढी पीलीभीत

गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार को थाना सुनगढी जनपद पीलीभीत पर पंजीकृत मु0अ0स0ं 1527/08 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट के अभियोग मेें दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

जनपद मुजफ्फरनगर/थाना मन्सूरपुर
ऽ पुलिस कार्यवाही में 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित, 02 खोखा कारतूस
ऽ 01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 24.09.2019 की सायं थाना मन्सूरपुर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सोन्टा रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी रहीश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। ं
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित, 02 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई। ं
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त जनपद के थाना मन्सूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0

-6-
235/ 2018 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रहीश निवासी ग्राम अलीमेव थाना बहिन जनपद पलवल हरियाणा।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 04 जीवित, 02 खोखा कारतूस
2. 01 मोटर साइकिल
जनपद बुलन्दशहर/थाना कोतवाली देहात
ऽ पुलिस कार्यवाही में शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस
ऽ 01 मोटर साइकिल बरामद

दिनांक 24.09.2019 की रात्रि थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सींखेड़ा मोड़ गेट पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में शातिर बदमाश फरमान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। मौके से 01 अन्य बदमाश फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर, बदायूं, गाजियाबाद, हापुड, अलीगढ़ आदि जनपदों के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

-7-
गिरफ्तार अभियुक्त
1. फरमान निवासी मौहम्मदपुर पलवाड़ा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 03 जीवित, 01 खोखा कारतूस
2. 01 मोटर साइकिल
जनपद गाजियाबाद/थाना मुरादनगर
ऽ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ लूट के 02 मोबाइल फोन
ऽ मोटर साइकिल बरामद

दिनांक 24.09.2019 की रात्रि थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर पाइप लाइन रोड जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान 02 शातिर अभियुक्तों 1.अमन, 2.राज कुमार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 02 मोबाइल फोन व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद के थाना मुरादनगर पर लूट व आम्र्स एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने मोबाइल लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना मुरादनगर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अमन निवासी ग्राम मोरटा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
2. राज कुमार निवासी ग्राम मोरटा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद।
बरमदगी
1. लूट के 02 मोबाइल फोन
2. 01 मोटर साइकिल
-8-
जनपद कानपुर नगर/थाना विधनू
ऽ शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 02 अभियुक्त गिरफ्तार
ऽ 02 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस
ऽ 02 तमंचा 32 बोर
ऽ 04 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस
ऽ 01 अधबना तमंचा 12 बोर
ऽ 01 अधबना तमंचा 315 बोर
ऽ शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद

दिनांक 25.09.2019 को थाना विधनू पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नीवन जूनियर हाईस्कूल सागरपुरी के पास केडीए के बने खण्डर मकान में घेराबंदी कर अवैध शस्त्र निर्माण कर रहे 02 शातिर अभियुक्तों 1.रामदास, 2.साबिर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 02 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस 02 तमंचा 32 बोर, 04 तमंचा 315 बोर, 10 जीवित कारतूस, 01 अधबना तमंचा 12 बोर, 01 अधबना तमंचा 315 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए।
इस सम्बन्ध में थाना विधनू पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रामदास निवासी ग्राम पशवारा थाना कोतवाली महोबा जनपद महोबा।
2. साबिर निवासी ग्राम पशवारा थाना कोतवाली नगर महोबा जनपद महोबा।
बरामदगी
1. 02 तमंचा 12 बोर, 02 जीवित कारतूस
2. 02 तमंचा 32 बोर
3. 04 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस
4. 01 अधबना तमंचा 12 बोर
5. 01 अधबना तमंचा 315 बोर
6. शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि

Translate »