कन्नौज में विकसित किये जा रहे इत्र पार्क और म्यूजियम के ले-आउट को मिला अंतिम रूप

‘‘इत्र म्यूजियम एण्ड पार्क’’ में सी0एफ0सी0 की सुविधा सुलभ होगी
-नवनीत सहगल
पार्क में म्यूजियम सहित हांेगी तमाम प्रकार की सुविधाए
ं-प्रमुख सचिव
लखनऊः 25 सितम्बर 2019।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे कन्नौज जनपद में विकसित किये जा रहे इत्र पार्क और म्यूजियम के ले-आउट को आज अंतिम रूप दे दिया गया है। राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अनिल गर्ग द्वारा प्रस्तुत ले-आउट पर प्रमुख सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल ने अपनी सहमति प्रदान कर दी। साथ ही कन्नौज के इत्र एशोसिएशन ने भी ले-आउट की सराहना की।
डा0 सहगल ने बताया कि यह पार्क 126145 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जायेगा। प्रथम चरण में 68 भूखण्डों का आवंटन किया जायेगा। जैसे-जैसे भूमि की उपलब्धता होती जायेगी, वैसे ही पार्क का विस्तार किया जाता रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित ‘‘इत्र म्यूजियम एण्ड पार्क’’ में राज्य सरकार कामन फैसेलिटी सेंटर (सी0एफ0सी0) की सुविधा इत्र व्यवसायियों को सुलभ करायेगी। साथ ही म्यूजियम भी बनाया जायेगा, जिसमें इत्र के विकास आदि का पूर्ण विवरण प्रदर्शित होगा और इसमें कैफेटेरिया एवं इत्र की दुकानें भी स्थापित होंगी। इससे म्यूजियम का अवलोकन करने वाले पर्यटकों तथा दर्शनार्थियों को एक ही स्थान पर इत्र से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी तथा इत्र का क्रय भी कर सकेंगे। प्रमुख सचिव ने बताया कि इत्र म्यूजियम एण्ड पार्क को आधुनिक अवस्थापना सुविधाओं से युक्त किया जायेगा। इत्र पार्क में सुरक्षा, पेयजल, बैंक सहित गैस पाइपलाइन आदि की भी व्यवस्था की जायेगी।

Translate »