जिला अस्पताल में पैकेट मार की हुई पिटाई

सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी में स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में आज एक पॉकेट मार को भीड़ ने किसी व्यक्ति के जेब से पैसा निकालते हुए पकड़ लिया और जम कर उसकी पिटाई कर दिया।इस दौरान जिला अस्पताल में तैनात होमगार्ड मूक दर्शक बन कर भीड़ में शामिल रहे, जबकि यूपी 100 डायल को फोन करने पर भी पुलिस नही पहुची तो भीड़ ने पॉकेट मार को छोड़ दिया। वही प्रत्यक्षयदर्शी ने बताया कि एक पॉकेट मारने वाले व्यक्ति को लोगो ने पकड़ा था लेकिन पुलिस के नही आने पर छोड़ दिया गया है।अति नक्सल प्रभावित जिले में गरीब आदिवासी मरीज अत्यधिक संख्या में पहुचते है लेकिन जिला संयुक्त अस्पताल में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था नही होने की वजह से पॉकेट मार का मरीजो को आये दिन शिकार होना पड़ता है। सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी में स्थित जिला संयुक्त अस्पताल में आज एक पॉकेट मार को भीड़ ने किसी व्यक्ति के जेब से पैसा निकालते हुए पकड़ लिया और जम कर उसकी पिटाई कर दिया। इस दौरान जिला अस्पताल में तैनात होमगार्ड मूक दर्शक बन कर भीड़ में शामिल रहे, जबकि यूपी 100 डायल को फोन करने पर भी पुलिस नही पहुची तो भीड़ ने पॉकेट मार को छोड़ दिया। वही प्रत्यक्षयदर्शी ने बताया कि एक पॉकेट मारने वाले व्यक्ति को लोगो ने पकड़ा था लेकिन पुलिस के नही आने पर छोड़ दिया गया है। अति नक्सल प्रभावित जिले में गरीब आदिवासी मरीज अत्यधिक संख्या में पहुचते है लेकिन जिला संयुक्त अस्पताल में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था नही होने की वजह से पॉकेट मार का मरीजो को आये दिन शिकार होना पड़ता है। जिला अस्पताल में इस तरह की पहले भी घटना हो चुकी जिसको लेकर जिला अस्पताल में सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है और जगह जगह होमगार्डो की तैनाती किया गया है। इसके बावजूद भी जिला अस्पताल में पॉकेटमारी की घटना पर रोक नही लग सका है । इन सब घटनाओ को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर में पुलिस चौकी की स्थापना करते हुए एक चौकी इंचार्ज नियुक्त किया था लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन अभी तक पुलिस चौकी के लिए भवन नही दे सका है।

Translate »