कन्नौज की घटना को लेकर लेखपाल संघ का विरोध प्रदर्शन

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर बुधवार को घोरावल तहसील मुख्यालय पर स्थानीय लेखपालों ने जिलाध्यक्ष रामआसरे की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन और कार्य का बहिष्कार किया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामआसरे ने कहा कि कन्नौज जनपद में लेखपालों के साथ मारपीट की गई।जिसमें कई लेखपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं महिला लेखपाल के संग दुर्व्यवहार किया गया।लेखपालों को बंधक बनाया गया और उल्टे लेखपालों पर ही एफआईआर दर्ज कर दिया गया।लेखपालों द्वारा किए गए विरोध के बाद मामले के सम्बन्धित अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया लेकिन अभी तक आरोपितो की गिरफ्तारी नही की गई।डीएम व पुलिस की लापरवाही से यह घटना हुई है।उन्होंने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी जल्द न होने, हमलावर वकीलों का लाइसेंस रद्द न होने, लेखपालों के खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त न होने व डीएम कन्नौज का ट्रांसफर न होने की स्थिति में यह धरना प्रदर्शन 27 सितंबर तक चलेगा। यदि कार्यवाही नही हुई तो 27 सितंबर को लेखपालों की प्रदेश स्तरीय बैठक में कठोर निर्णय लिया जाएगा। तहसील अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान जब तक मामला हल नहीं हो जाता तब तक कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रामआसरे और तहसील अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में लेखपालों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन एसडीएम प्रकाश चंद्र को सौंपा गया।इस मौके पर लेखपाल जगदीश दूबे,सुरेंद्र गुप्ता, मकबूल अहमद,अजय श्रीवास्तव,योगेंद्र सिंह,सरजू यादव,अजय विक्रम,सरदार भगत सिंह,राधा गुप्ता, ज्योति,संतोष सिंह,सूर्यबली, रंजय सिंह,राजा मानसिंह समेत कई लेखपाल मौजूद रहे।

Translate »