रामजियावन गुप्ता
बीजपुर , सोनभद्र , स्थानीय बाजार के सब्जी मंडी में मंगलवार की देर शायं रामलीला के जीवंत मंचन का उद्घाटन रामाज्ञा सिंह ने दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर किया बिशिष्ट अतिथि के रूप में उनके साथ प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव , एडवोकेट इंद्रेश सिंह , एवं शशि गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आयोजक मंडल को धन्यबाद दिया और उपस्थित श्रोताओं से भगवान श्रीराम के आदर्शों का अनुशरण करने की अपील की । कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिन मुकुट पूजन के साथ रामलीला के जीवंत मंचन का शुभारंभ हुआ इसके पहले मुख्यअतिथि और बिशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीराम के मुकुट पूजन में हिस्सा लेते हुए आरती भी कर जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण को राम मय बना दिया। इसके पहले आगत अतिथियों को आयोजक मंडल द्वारा माल्यार्पण कर लोगो का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक धनन्जय शर्मा ने अपने सधे अंदाज़ में किया। इस मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष जसवंत सिंह, सतवंत सिंह , अनिल त्रिपाठी , विकास मंगला, प्रेमचंद गुप्ता, ब्रजकिशोर गुप्ता ,रविन्द्र गुप्ता,सहित अनेक सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।