बीजपुर का सरकारी स्कूल गन्दगी से पटा ,शौचालय गंदा होने से बालिकाओ को हो रही समस्या

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र)स्थानीय पुनर्वास प्रथम में संचालित परिषदीय और पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय के शौचालय स्कूल के परिषर सहित स्कूल के आगे पीछे लम्बे समय से सफाई के अभाव में फैली गंदगी से बच्चों सहित अध्यापकों का जीना मुहाल हो गया है। बताया जाता है कि लंबे समय से स्कूल के नाली , शौचालय , बाथ रूम , किचन रूम आदि की अफाई न किये जाने के कारण बरसात में सड़न शुरू हो गया है जिसके कारण उससे उठने वाली दुर्गंध से स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों सहित अध्यापकों का जीवन जीना मुहाल हो गया है। परिसर में गन्दा जल संचयन के लिए बनवाये गए गढ्ढे को अनुपयुक्त जगह बना देने से नाली के गंदा पानी की ठीक ढंग से निकाशी नही हो पा रही है जिसके कारण जमा कूड़े कचड़े में

सड़ांध शुरू हो गई है। आस पास के निवास करने वाले लोगों सहित अभिभावकों ने स्कूल परिषर बने शौचालयों सहित नाली आदि की तत्काल सफाई कराने की जिम्मेदारों से माँग की है। स्कूल परिषर में साफ सफाई के बाबत पूछे जाने पर ग्राम प्रधान पति अमित सिंह ने कहा कि हमारे गाँव मे तैनात सफाई

कर्मी का विगत माह स्थानांतरण हो गया है इस लिए यह समस्या उतपन्न हो गयी है उसके लिए अलग से फंड भी नही है उन्हों ने साफ सफाई के बाबत ऊपर के अधिकारियों से बात कर सफाई करने का आश्वासन दिया।

Translate »