
— बिल नही तो ट्रासफार्मर नहीं-अवर अभियंता
— बिजली कटवाने के लिए किया प्रदर्शन
कोन/सोनभद्र-अतिनक्सल व सोननदी किनारे बसा गांव में लगभग डेढ़ माह से छः ट्रासफार्मर जल जाने के बाद भी नही बदलने से उपभोक्ताओं ने बिजली कटवाने के लिए किया प्रदर्शन बता दे कि सोननदी के तट पर बसा चचीकला गांव में छः ट्रासफार्मर जो बनखेता में 25 केवीए,पँचायत भवन के पास 25 केवीए,रमेश के घर के पास,मिथिलेश के घर के पास,बसकरन हरिजन के घर के पास,कुंजबिहारी के घर के पास 10 केवीए का ट्रासफार्मर जल चुका है वही उपभोक्ताओं की माने तो 1912 पर शिकायत भी किया जा चुका है उसके बावजूद विभाग द्वारा जले ट्रासफार्मर को बदलने में रुचि नही दिखाई जा रही है वही क्षेत्र के खेमपुर गांव में भी 10 केवीए का ट्रासफार्मर जल चुका है लेकिन विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी जल ट्रासफार्मर को नही बदला जा रहा है मंगलवार को चाचीकला कला के ग्रामीणों विकास,सूदन,श्यामनारायण, कन्हाई,कृष्णा, उमेश,विनोद,प्रमोद,अनिल आदि ने प्रदर्शन कर विभाग से अपने घरों के कनेक्शन काटने की मांग की है क्यो की जब डेढ़ माह से हमलोग बिजली नही जला रहे है तो किस बात का बिल देवे वही इस सम्बंध में अवर अभियंता ने बताया कि सभी जले ट्रासफार्मर संज्ञान में है और हमारे तरफ से सभी कागजी कार्यवाही कर स्टोर को भेज दिया गया है लेकिन स्टोर में ट्रासफार्मर उपलब्ध नही है जिससे अभी विलम्ब हो रहा है वही कुछ जगहों पर बिजली बिल उपभोक्ताओं द्वारा जमा नही हो रहे है जहाँ पर पूरी की पूरी बिजली बिल बकाया होगा वहां ट्रासफार्मर बदलना सम्भव नही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal