ईनम ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम के रोजगार सेवक को पद से हटाने का किया मांग

घोरावल : घोरावल ब्लाक के ईनम ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम के रोजगार सेवक को पद से हटाने की मांग की।जिसे लेकर मंगलवार को क्षेत्र पंचायत कार्यालय के मुख्य दरवाजे पर नारेबाजी की। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक से ग्राम के ग्रामीणों में भारी नाराजगी रही। जिसे हटाने के लिए पचासो की संख्या में ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए। दोपहर के वक्त लगभग एक घंटे तक ग्रामीणों ने मुख्य दरवाजे पर एकत्रित होते हुए तेज स्वर में रोजगार सेवक को हटाने के लिए नारेबाजी की। मौके पर खंड विकास अधिकारी नहीं थे। ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया बुझाया। एडीओ पंचायत प्रभारी अजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों के सामूहिक मांग पर रोजगार सेवक को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दी है। बताया गया कि नियमानुसार तीन बार नोटिस जारी की जाएगी और उसके पश्चात ग्राम में खुली बैठक के माध्यम से प्रधान व सचिव द्वारा रोजगार सेवक को हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। नोटिस जारी होने पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

Translate »