जर्जर सडक़ को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन नारेबाजी

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)

जीगनहवा मझौली मुख्य मार्ग पर चलना दूभर।

बभनी।विकास खण्ड के जीगनहवा मझौली मुख्य मार्ग की सात किमी सडक पुरी तरह से जर्जर व सडक़ पर जगह जगह बडा बडा गढा हो जाने से लोगों का पैदल चलना दूभर होगया हैं ।लोग आये दिन बाईक व वाहन से गिर कर चोटिल हो रहे हैं ।ब्लॉक का सूदूर व आदिवासी बाहुल्य गांव होने के कारण रात मे कोई बिमार हो गया तो उसे बभनी हास्पिटल जिसकी दुरी बीस किलोमीटर हैं ।लाने मे चार से पांच घण्टे लग जाते हैं।सडक के मरम्मत व सुधार के लिए ग्राम प्रधान ने कयी बार साशन को पत्र लिखा लोकिन सडक़ कि मरम्मत नही हुयी ।जब कि उक्त सडक को सन2002 मे PWD द्वारा बनवाया गया था ।जिसका अब तक एक बार भी मरम्मत नही किया गया । इस बार जब प्रदेश मे योगी सरकार बनी व मुख्यमंत्री ने सडकों को गढा मुक्त करने का ऐलान किया तो जीगनहवा गांव के लोगों को लगा कि अब इस सडक़ पर काम होगा लेकिन दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सडक की दसा नहीं बदली ।आक्रोशित होकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन व नारेबाजी की वही उच्च अधिकारियों को चेतावनी भी दिया की एक माह के अन्दर सडक़ पर काम नही लगा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा ।प्रदर्शन करने वालो मे श्लोक प्रसाद , रामलाल, रामलक्ष्न, धर्म सिंह,महेश्वर, गोपाल, विजय ,मुनि, जगन, रामभरोसे, आदि।

Translate »