बांध में डूबने से छात्र की मौत

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)

मामला बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव का।

बभनी। थाना क्षेत्र के कोंगा गांव में एक छात्र की विद्यालय के पास स्थित शिवबांध में डूबने से छात्र की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार हुकुम सिंह पुत्र दिनेश कुमार ग्राम कोंगा के ही प्राथमिक विद्यालय का क्षात्र था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को विद्यालय गया था रात में घर न पहुंचने से खोजबीन की गई जिससे पता नहीं चल सका जब सुबह लोगों के द्वारा देखा गया तो उसका शव बंधे में उतराया मिला और उसका झोला बस्ता विद्यालय में मिला जिससे उन्होंने आशंका जताते हुए और प्रभारी प्रधानाध्यापक परआरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय के शौचालय में हमेशा ताला बंद होने की वजह से सभी छात्र-छात्राएं शौच के लिए बंधे में ही जाते हैं।और विद्यालय से ही वह लापता है।जब इस संबंध में विद्यालय के अध्यापक संतोष कुमार गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय का समय 8 बजे से एक बजे तक होता है यह घटना विद्यालय बंद होने के बाद की है। परंतु परिजन आशंका जताते हुए कह रहे हैं कि यदि विद्यालय का समय एक बजे तक है तो हुकुम सिंह विद्यालय से घर क्यों नहीं पहुंचा और उसका झोला बस्ता विद्यालय से कैसे मिला। जब इस संबंध में प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बभनी आलोक कुमार से बात किया गया तो उनका कहना था कि कुछ लोगों का कहना है कि विद्यालय के शौचालय का ताला बंद रहता है तो इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि थाने में मुझे किसी ने कोई तहरीर नहीं दिया। जहां एक ओर सरकार स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करने में लगी है वहीं ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी अपना कागजों पर खानापूर्ति करने में लगे होते हैं।

Translate »