सोनभद्र। केन्द्र और प्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा को सुधारने के लिए आये दिन नए नियमो को लागू भले ही कर रही है लेकिन निचले स्तर पर बेसिक शिक्षा बेपटरी बनी हुई है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार विद्यालयों पर अध्यापको की उपस्थिति अनिवार्य बनाने के लिए प्रेरणा एप लागू कर दिया हो पर प्राथमिक विद्यालयो पर मानक के अनुरूप अध्यापको की नियुक्ति करने में सरकार असफल रही है।

सोनभद्र में सदर विकास खण्ड के सलखन ग्राम पंचायत के बैरिहवा टोला में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कुल 170 बच्चो का नामांकन है और इन बच्चो को पढ़ाने के लिए सिर्फ एक अध्यापिका की नियुक्ति है। इस पर आज बैरिहवा टोला प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो के अभिभावकों ने जिलाधिकारी से अध्यापको की नियुक्ति को लेकर मिले। अभिभावको का कहना था कि विद्यालय पर कुल 170 बच्चो का नामांकन है और सिर्फ एक अध्यापिका की नियुक्ति है। जिससे हमारे बच्चो का भविष्य अधर में पड़ा हुआ है जिसको लेकर यह चिंता सताती है कि एक अध्यापक 170 बच्चो को कैसे पढा सकता है इसलिए जिलाधिकारी से मिलकर विद्यालय पर अध्यापक की नियुक्ति की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal