इनम गावँ के ग्रामीणों ने किया विकास खण्ड घोरावल का गेट बंद,पंचायत मित्र को हटाने की मांग

शाहगंज।सोनभद्र- विकास खण्ड घोरावल के ग्राम पंचायत ईनम मे पंचायत मित्र को लेकर पिछले महीने से ग्रामीणों और पंचायत मित्र के बीच मामला तुल पकडता जा रहा है। सैकड़ों की संख्या में ईनम गांव के ग्रामीण विकास खण्ड घोरावल के मेन गेट को बंद कर बैठे हुए हैं और खण्ड विकास अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अडे हुए हैं। ग्रामीण तेजन पांडेय ने बताया कि पिछले महीने ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रदेश स्तर की टीम जमीनी हकीकत को जानने के लिए गांव का दौरा किया था लेकिन गांव के ग्रामीण मुन्ना जायसवाल ने साफ सफाई को लेकर असंतोष जाहिर किया तो मसोई गांव निवासी पंचायत मित्र ने ईनम गांव के ग्रामीण को मारने के लिए दौडा लिए थे जिससे

सैकड़ों ग्रामीणों के विरोध पर पंचायत मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर शिकायती पत्र देकर पंचायत मित्र को दुसरे ग्राम पंचायत का निवासी तथा गांव में मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाते हुए जांचकर पंचायत मित्र के पद से हटाने की मांग की थी। जल्दी समस्या का समाधान नहीं होने पर आज सुबह सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विकास खण्ड घोरावल पर पहुंच गए और मामले का जल्द से जल्द निवारण की मांग करने लगें घेराव की जानकारी होने पर कोतवाल घोरावल सहित मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने ग्रामीणों की समस्या का निदान एक पखवारे मे करने का भरोसा दिया काफी मानमनौव्वल के बाद बात पर ग्रामीण मान गए।

Translate »