— कार्यदाई संस्था व्दारा 4 माह पुर्व हैण्ड ओभर देने के पश्चात भी नहीं हुआ चालु
गुरमा सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्यायपंचायत स्थित सलखन बाजार में चार माह पुर्व 11वेड का एक करोड़ तिरसठ लाख की लागत से न्यु पीएसी स्वास्थ केंद्र बन कर कार्यदाई संस्थान व्दारा जिला स्वास्थ्य विभाग को हैण्ड ओभर करने के पश्चात भी आज तक चालू न होने से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है।
न्य पीएसी स्वास्थ केंद्र सलखन चालु न होने से गरीब निरिह तबके के लोग बीमारी हालत में समुचित इलाज के अभाव में नीम हकीम झोलाछाप डाक्टरों के शोषण के शिकार हो रहे हैं।स
बताते चलें कि सलखन न्यायपंचायत सुदूर पहाड़ी ग़ामीण अंचलों समेत 15 ग़ाम सभा के आदिवासी बनवासी समेत अन्य जाति व जन जातियां निवास के साथ नगवा ब्लाक से सटे मकरीबारी समदा लौवा पपड़हवा चिरूई मडकुडी इत्यादि पहाड़ी अंचल के गरीब निरिह लोग भी लाभान्वित होते लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग आज के परिवेश में भी यहां के मुलबसिन्दो के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिससे ग्रामीण अंचलों के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उक्त सम्बन्ध में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने जिलाधिकारी से स्थली निरिक्षण करा कर अविलंब न्यु पीएसी स्वास्थ केंद्र चालु कराने की मांग की है जिससे गरीब मरीजों को राहत मिल सके ।