जाताजुआ में पहाड़ी के स्वीकृत खनन के पट्टे को लेकर लिए गए ग्रामीणों का सुझाव।

दुद्धी (समर जायसवाल) तहसील क्षेत्र के जाताजुआं गांव में में0 चैंपियन ग्रुप ऑफ कंपनी के नाम स्वीकृत गाटा संख्या 119 क, 212 क के क्षेत्र 6.603 हेक्टेयर,165075.0 प्रति वर्ष उप खनिज ग्रेनाइट खंडा, गिट्टी व बोल्डर के खनन क्षेत्र परियोजना के प्रस्ताव पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की अधिसूचना पर आज मंगलवार को तहसील सभागार दुद्धी में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर की अध्यक्षता में लोक सुनवाई आयोजन किया गया जिसमें उक्त स्वीकृत

खनन पट्टे पर ग्रामीणों से सुझाव मांगे गए।ग्रामीणों ने कहा कि खनन क्षेत्र में ग्रामीणों को रोजगार नही दिया जाता जो गलत है।इस पर एडीएम ने कहा कि खनन क्षेत्र में सड़कों पर निरंतर पानी का छिड़काव , हो रहे प्रदूषण से बचने के लिए पौधरोपण करना है साथ ही ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

इस मौके पर तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा , नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्या, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण विभाग डॉ एससी शुक्ला के पट्टेधारक गौरव सिंह मौजूद रहें।

Translate »