रैक सिस्टम के लिए पेड़ों की कटान की प्रक्रिया को पूरा करायें-डीएम

सोनभद्र।राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर किसानों के लिए उतारे जाने वाले उर्वरक व जरूरत पड़ने पर किसी भी खाद्यान्न आदि को मंगाने या भेजने के मद्देनजर रेलवे रैक के ट्रैक हेतु नियमानुसार रास्ते का निर्माण व जनहित में पेड़ों के कटान के लिए कार्यवाही किया जाय। रेलवे के अधिकारी, विपणन व एफसीआई तथा वन विभाग के अधिकारीगण बेहतर समन्वय स्थापित कर नियमसंगत कार्यवाही करते हुए रैक सिस्टम के लिए पेड़ों की कटान की प्रक्रिया को पूरा करायें। उक्त बातें जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मंगलवार को राबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट से सम्बन्धित रैक हेतु पेड़ों के कटान व सड़क निर्माण के सम्बन्ध में समन्वय बैठक में कहीं। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह से रेलवे रैक प्वाइंट के ट्रैक व रास्ते के सम्बन्ध में पेड़ों के कटान के सम्बन्ध में मन्तब्य जाना, तो उन्होंने कहा कि जनहित में सड़क व ट्रैक व रैक के लिए नियमानुसार पेड़ों के कटान की अनुमति दिये जाने की व्यवस्था है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद डिप्टी आरएमओ देवेन्द्र सिंह को सहेजते हुए कहा कि वे वन विभाग, रेलवे विभाग, एफसीआई के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर रैक प्वाइंट के ट्रैक व रास्ते के के लिए पेड़ों के कटान व सड़क निर्माण हेतु नियमानुसार प्रक्रिया अमल में लाकर सभी सक्षम स्तरों से अनुमति प्राप्त करते हुए पेड़ों की कटाई व सड़क निर्माण कार्य को मूर्त रूप दिया जाय।

Translate »