
सोनभद्र। क्षेत्राय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उ0म0 रेलवे इलाहाबाद के सदस्य एस.के. गौतम ने बताया कि उनके द्वारा जेड.आर.यू.सी.सी बैठक दिनांक 07 मार्च 2019 को दिए प्रस्ताव/सुझाव तथा विनोद कुमार यादव चेयरमैन रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय, रेल भवन, नई दिल्ली में मुलाकात कर रखी मॉंग के आधार पर मथुरा-वृंदावन के बीच बन्द कर दी गई रेल-बस सेवा को महाप्रबन्धक उ0म0 रेलवे प्रयाग राज जोन ने पुननिर्मित एवं उन्नत रेल बससेवा मथुरा-वृन्दावन के बीच अक्टुबर 19 तक चलाए जाने की घोषणा की है। इस हेतु एस के गौतम ने सुझाव दिया था कि सितम्बर 2018 से रेल बस सेवा को मरम्मत के कारण बन्द कर दिया गया है और इसकी मरम्मत यांत्रिकी रेल वर्कशाप पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर बरेली में कराये जाने का लम्बे समय से प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इसके कोई सार्थक परिणाम नहीं निकले है। उन्होंने चेयरमैन से अनुरोध किया था कि नई रेल-बस रेल मंत्रालय खरीद कर पुनः संचालन की व्यवस्था करें।

मथुरा एवं वृंदावन दोनों देश की महत्वपूर्ण धर्मिक नगरी एवं भगवान श्रीकृष्ण की जन्म भूमि के दर्शनार्थ लाखों देशी एवं विदेशी पर्यटक इन दोनों स्थानों के बीच यात्रा करते है। केन्द्र और राज्य सरकार की धर्मिक तीर्थ स्थलों को बढावा देने की योजना को बस सेवा चलाकर मूर्त रूप दिया जाए। इस बस सेवा के संचालन पर एस के गौतम ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबन्धक उ0म0 रेलवे का अभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal