
समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी -स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैरपान के जंगल मे आज तकरीबन साढ़े दस बजे जंगल मे एक कंटेनर संख्या UP 21BN 1385 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा घुसा । जिससे बड़ी दुर्घटना टला वही कंटेनर चालक व खल्लासि सुरक्षित बताए जा रहे है। सड़क के किनारे खाई में घुसे कंटेनर को बाहर निकलने हेतु जेसीबी के द्वारा निकाला गया जिससे एन एच 75 रांची रीवा मार्ग सड़क पर आवागमन बाधित हो गई । वही गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई । घंटो बाद सड़क किनारे खाई में घुसे कंटेनर को बाहर निकाल कर आवागमन शुरू कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal