डाला/सोनभद्र|चोपन थाना क्षेत्र जवारीडांड के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर रविवार की रात्रि नौ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में हेलमेट की आड़ में अवैध शराब लदी एक डीसीएम ट्रक में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।
अगलगी की सुचना पाकर आनन फानन में पुलिस व दमकल विभाग ने पानी का छिडकाव कर आग पर घंटो बाद आग पर काबू पा लिया , ट्रक में लदी अवैध शराब को हेलमेट की आड़ में गैर प्रांत ले जा रहे थे, अगलगी में हेलमेट सभी जल गए और कुछ पेटींयॉ शराब भी जल गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से डीसीएम ट्रक मे आग लगने से कुछ घंटो में हेलमेट समेत शराब देखते ही देखते आधा ट्रक जलकर खाक हो गया।अगलगी होते अवैध शराब लदे होने से ट्रक चालक व खलासी के मौके पर भाग गए ।
देखते ही देखते मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई धू-धू कर जल रहे ट्रक को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ भी जमा हो गई।आग पर काबु पाने के बाद ट्रक की जॉच की गई तो हेलमेट की आड़ सैकडो़ पेटीयॉ अवैध अग्रेजी शराब मिलि जिसमें केवल हरियाणा में ब्रिक्री करने का मुहर लगा हुआ है,एक ट्रक लदी भारी मात्रा में अवैध शराब कहॉ से आ रही थी कहॉ जा रही है इसके बारे में पता नही चल पाया|मौके पर मौजूद चोपन पुलिस व अग्निशमन इंचार्ज रमेशचंद्र पांडेय की मदद से दमकल कर्मियों ने पानी का छिडक़ाव कर आग पर घंटो कडी़ मेहनत के बाद काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।घटना के सन्दर्भ में चोपन थाना इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अगलगी ट्रक को बुछाने के बाद जॉच के दौरान अवैध शराब मिलि है, मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है,जल्द ही ट्रक ड्रायबर व मालिक को पकड़े जाने के बाद ही शराब कहॉ लदकर आ व जा रही थी जिसका खुलासा गिरफ्तार करके किया जाएगा|ड्रायवर व खलासी ट्रक में अवैध शराब होने की वजह से डर के मारे भाग गए ,आग पर काबू पाने के बाद देर रात्रि ही अवैध शराब लदी ट्रक को थाना परिसर में खडा करा लिया गया है|