गड़िया में मगरमच्छ के चहलकदमी से ग्रामीणों में भय का माहौल

पंकज सिंह/विकास@sncurjanchal

म्योरपुर रेंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गड़िया जो कि रिहन्द जलासय से सटा हुआ ग्राम पंचायत है इस गांव में किरीब 3 वर्षों से मगरमच्छों का दहशत ब्याप्त है उक्त गांव में एक बांध स्थित है जिसका नाम कुंभी बांध है ग्रामीणों का कहना है कि इस बांध में तीन मगरमच्छों का डेरा बना हुआ है जिससे हम ग्रामीण में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है बताया कि हम लोगो ने मगरमच्छ को भगाने का बहुत प्रयास किया लेकिन हमारी कोशिश विफल ही हो जा रही है ग्रामीण सुरेश,रंजीत,रामजीत भारती, सुजीत राहुल,विनय का कहना है कि इस कुम्भी बांध के रास्ते से प्राथमिक पाठशाला गड़िया प्रथम में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल आते जाते हैं जिससे बांध पर कोई अनहोनी होने की आशंका हमेशा बनी रहती है गांव के समाज सेवी मनीष यादव द्वारा वन विभाग को सूचना दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुचे म्योरपुर वन क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन ने मगरमच्छ को देखते हुए इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों व स्कूली बच्चों के सुरक्षा के लिए अपने एक वन वाचर की तैनाती कर उक्त बांध पर कर दिया है जिससे कोई अनहोनी न हो पाए वन क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिये हमने विभाग को पत्र लिखा है मगरमच्छ पकड़ने वाली टीम मांग की गई है जैसे ही टीम आती है मगरमच्छ को पकड़ सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

Translate »