सोनभद्र।
चुर्क सरकारी बस स्टेशन का अतिक्रमण हटवाने व सरकारी बसों के संचालन के लिए अधिवक्ता मनोज धर ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया तथा बताया कि पहले सारी बसे चुर्क से होकर चोपन की तरफ व रॉबर्ट्सगंज की तरफ से होकर आती -जाती थी। बाद में परिवहन विभाग की उदासीनता व डग्गामार वाहनों के प्रभाव के कारण यह सेवा बन्द कर दी गयी।
वर्तमान समय मे चुर्क में पुलिस लाइन,इंजीनियरिंग कालेज,इंटर कालेज व सीमेंट प्लांट के अलावा अगल-बगल के गांव के लोगो को काफी असुविधा हो रही है, तथा रात्रि में कोई भी सुविधा नही है।इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक ने भी जिलाधिकारी व क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र के माध्यम से कालेज के छात्र-छात्राओं आदि को यातायात में होने वाली असुविधाओं तथा बसों का संचालन कराए जाने का निवेदन किया है।