
नौगांव आसाम।साहित्य समाज का दर्पण है जो
आज नौगांव शहर, (अासाम) राज्य के महान संत, गुरु, श्रीमंता संकरदेव के जन्म स्थान जाने के बाद दिख।चन्द्रकान्त पांडेय जी ने अपने सजीव वर्णन में बाताया कि बड़ा ही सौभाग्य प्राप्त हुआ जोकि आसाम में सामाजिक और धार्मिक बदलाव करने के लिए जाने के लिए जाने जाते हैं ।उन्होंने कविता और अपने लिखे गीतों के माध्यम से भगवान राम व भगवान कृष्ण के जीवन का अद्भुत वर्णन व चित्रण किया है ।इनके आश्रम में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां दीवारों पर अंकित है जो अद्भुत कला को दर्शाती है । कहा जाता है कि उन्होंने अपने आध्यात्मिक माध्यम से आकाशगंगा को जमीन पर उतारा है जहां पर लोग आज श्रद्धा व विश्वास से, उस जल कुंड का दर्शन करते हैं ।
आसाम यूनियन ऑफ वर्किंग जनरलिस्ट के साथियों के साथ मुझे वहां जाने का मौका मिला । मेरे साथ हरप्रसाद चंद्र जी भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर ,आसाम यूनियन के मित्रों में जिनमें  केशव कलिता, अजय महतो, सीनियर पत्रकार जगदीश, तपन डेका, गीतिका , अरुणिमा कलिता, वरिष्ठ पत्रकार मुकुट शर्मा जी का मैं दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					