बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय/विवेकानंद)
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से बनवाया गया फर्जी निवास प्रमाण पत्र।
ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद अधिकारियों के द्वारा नहीं हो रही सुनवाई।
बभनी। विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बड़होर में कार्यरत आंगनबाड़ी शकुंतला देवी पत्नी महेश प्रसाद यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चक-चपकी व शीशटोला दोनों कुटुंब रजिस्टरों में नाम दर्ज है ग्रामीणों का कहना है कि अवैध तरीके से निवास प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रही है। चक-चपकी व शीशटोला दोनों जगह राशन कार्ड भी बना है जिससे प्रतीत होता है कि आंगनबाड़ी शकुंतला देवी पत्नी महेश प्रसाद यादव द्वारा अवैध तरीके से कागजात बनवाए गए हैं जबकि ग्राम पंचायत शीशटोला बड़होर में इसका कोई पुश्तैनी मकान नहीं है।ग्राम पंचायत चक-चपकी में 2014 में ग्राम प्रधान जिलाधिकारी व तहसील दुद्धी द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया। जिसकी लिखित शिकायत कई बार ग्रामीणों द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारियों से किया गया परंतु इस बात को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी अनजान के तरह नजर अंदाज करते रहे। इस बात को लेकर आज ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।जब इस संबंध में बाल विकास परियोजना अधिकारी शैलेश राम प्रजापति से बात किया गया तो उन्होंने मामले गंभीरता से न लेते हुए बताया कि शिकायतकर्ता रामानंद को बता दिया गया था कि पहले वे खंड विकास अधिकारी से कुटुंब रजिस्टर का मामला क्लियर करा लें फिर एस डी एम साहब से दस पांच दिन के अंदर एक पत्र लिखकर निवास वाले मामले को क्लियर करा लें जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी जब इस संबंध में शकुंतला देवी के पति महेश प्रसाद यादव से बात की गई तो उनका कहना था कि पहले तीन ग्राम पंचायत चपकी चक-चपकी व हथियार तीनों एक ही ग्राम पंचायत में था उसी समय हम चक-चपकी में रहते थे वहां हमारा अपना मकान नहीं है हम अपने रिश्तेदार के मकान में रहा करते थे शीशटोला में हम रह रहे हैं तो यह धारा बीस की जमीन थी हम सिंहरौली डूब क्षेत्र से आए हैं सभी तथ्यों का अभिलेख मेरे पास मौजूद हैं किसी भी समय जांच करा सकते हैं यह एक आपसी रंजिश के कारण एक चुनावी मुद्दे को लेकर यह साजिश की गई है। प्रर्दशन के दौरान संपत पन्नालाल अखिलेश कुमार विरेंद्र कुमार सुदेश्वर कुमार श्याम सुंदर मनीष कुमार रोहित राकेश कुमार सुनील कुमार अवधेश कुमार दीपक कुमार राम भरोस रामजी शिव प्रसाद हीरालाल राम अजोर जगरनाथ बनवारी जगदीश अमरदेव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।