डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेलगुडवा के समीप कट मार रहे दो ट्रकों में आलू लदा, एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को उपचार के लिए पुलिस द्वारा चोपन सीएचसी भेज दिया गया। वंही घटना में शामिल दूसरा ट्रक मौका देखकर भाग गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक सुल्तानपुर से आलू लादकर रविवार दोपहर बाद वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग से रांची जा रहा था। तभी डाला के आगे पंहुचते ही रास्ते में ओवरटेक कर रहे दूसरी ट्रक ने कट मार दिया दोनों के कट मारने का सिलसिला तेलगुडवा चौराहे तक चलता रहा फिर आलू लदा ट्रक ज्यों ही चौराहे से डाला की ओर मुडा त्यों ही कट मारने वाला ट्रक भी पिछे से आकर एक बार फिर ओवरटेक करने के बाद कट मार दिया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर कुछ दूर जाने के बाद पलट गया ट्रक में लदी आलू की बोरे बिखर गए ट्रक चालक शिवकुमार तिवारी(45)पुत्र ओमकार नाथ तिवारी निवासी सुल्तानपुर घायल हो गया।

उधर मौका देखकर घटना में शामिल दूसरा ट्रक गती बढाते हुए भाग गया।सुचना पाकर मय पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह ने वस्तुस्थिति का जायजा लेने के बाद घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal