स्वच्छता ही सेवा माह का शुभारंभ
शक्तिनगर ,सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में बापू की 150 जयंती के मौके पर स्वच्छता ही सेवा पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है । प्लास्टिक विहीन आवासीय परिसर के संकल्प के साथ विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीश चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक प्रचालन एस.सी.नायक ने केन्द्रीय विद्यालय परिसर से स्थानीय चिल्काझील, तथा इस मार्ग में पड़ने वाले आवासीय परिसर के मेन शापिग काम्पलेक्स परिसर में सफाई कर स्वच्छता ही सेवा है पखवाडा का शुभारंभ किया । बताते चले कि आवासीय टाउनषिप में सफाई का कार्य नियमित रूप हो रहा है वाजजूद आवासीय परिसर के कुछ स्थानों का चयन किया गया एवं स्वयं मुख्य महाप्रबंधक द्वारा आवष्यकतानुसार फावडा, झाडू के द्वारा सफाई कर स्वच्छता का उदाहरण प्रस्तुत किया गया । यद्यपि की स्टेषन के आवासीय परिसर में स्वच्छता रैली निकाली गयी थी फिर इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे श्री चट्टोपाध्याय ने साथ में झाडू तथा फावड़ा उठाया । इससे प्रेरित होकर रैली में बतौर सहभागियोंएनटीपीसी -सिंगरौली विद्युत गृह के कर्मचारी, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ,विभिन्न विद्यालयों के षिक्षक गण ने भी स्वच्छता के दोनो टूल्स उठा लिये और जहां कही भी महसूस हुआ कि यहां झाडू लगना चाहिए रैली के सहभागियों ने सफाई कर स्वच्छता को जन अभियान बनाने का सफल प्रयास किया है । विदित हों कि विगत वर्ष स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत का अभियान बड़े स्तर पर चलाया गया था और इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा का अभियान बापू की 150 जयंती के मौके पर संचालित हो रहा है और मकसद भी एक था -एक है कि कि हमारे घर -ऑगन के साथ हमारा पास-पड़ोस भी साफ रहे । स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता पैदा हो जिसका शुभारंभ धूमधाम से सिंगरौली विद्युत गृह में किया गया ,जो पूरे माह तक प्लांट एवं पास-पड़ोस के विभिन्न स्थानों पर चलाया जायेगा खास बात यह होगी वहां के रहवासियों को स्वयं अपना पास पड़ोस साफ रखने के लिए प्रेरित व उत्साहित किया जायेगा । एनटीपीसी-सिंगरौली प्रवक्ता ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि स्वच्छता ही सेवा है माह के अतंर्गत स्वच्छता के प्रति समाज में जन जागरूकता, विभिन्न गोष्ठियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रेरणाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वच्छता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे । आवासीय परिसर में कार्यरत महिलाओं की संस्था वनिता समाज की सदस्याओं ने भी टाउनशिप एवं पासपड़ोस में स्वच्छता ही सेवा है मिशन की सहभागी हो रही है । स्थान -स्थान पर इस महान उद्देष्य की पूर्ति के लिए उनके द्वारा अपने स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं ।