सिंचाई व्यवस्था को लेकर नगवाँ विकास संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

सोनभद्र। नगवां विकास खंड क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था की मांग के लिऐ नगवां विकास सघर्ष समिति की बैठक रविवार को दुर्गा मंदिर वैनी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।बैठक में लोगों ने बताया की 1918 में बने नगवां बांध को अंग्रेजों ने बनाया था लेकिन आजादी के सत्तर साल बीत जाने नगवां बांध का पानी सिंचाई के लिऐ नगवां क्षेत्र को एक बूद न देकर गैर जनपदो में भेजा जा रहा है और नगवां क्षेत्र में सिंचाई की बेवस्था के लिऐ जसौली सिचाई परियोजना प्रस्तावित था जिसे वर्तमान शासन प्रशासन ने ठंडे बस्ते में डाल दिया जो नगवां वासियों के साथ धोखा हुआ इससे आहत होकर नगवां क्षेत्र के लोगों एकजूट होकर संघर्ष करने की निर्णय लिया और अगली बैठक 13 अक्तूबर को होगी जिसमें जसौली सिचाई परियोजना की मांग को लेकर संघर्ष करने की तरीका पर विचार कर वृहद् आंदोलन की तैयारी की जाऐगी !बैठक की अध्यक्षता सुनिल शुक्ला ने की बैठक में मुरारी पटेल, हीरालाल यादव, मून्ना चौबे, रोहित यादव, परशुराम यादव, वेदव्यास मौर्य, रामयाद पासवान, सत्यनारायण मौर्या, शशिकांत यादव, मुलायम, अवधेश, रमाकांत पटेल, लक्षिमन साहनी, पप्पू, मुरारी अमरजीत, बिनोद दुबे, कन्हैया चौबे, पारसनाथ मौर्य, अंशु पाठक, संदीप कुमार, रमाशंकर, नासिर अली, अजय पटेल, चंद्रमोहन चौबे, श्याम मोहन पांडेय, रामलाल, राज मोहन पांडेय, अनिल कुमार जित्येन्द्र जायसवाल आदि सैकङो लोग उपस्थित रहे।

Translate »