सोनभद्र। नवरात्र नजदीक आने को है,ऐसे में शहरों में पंडालों के सजावट का कार्य शुरू हो गया है। दूर-दूर से कारीगरों को मंगाकर लाखों रुपए की लागत के साथ पंडालों को मंदिरों का रूप देने का काम जोरों से चल रहा है।जिसमे बॉस,बल्ली समेत कपड़े के प्रयोग से सुंदर,आकर्षक,मंदिर का शक्ल दिया जाता है।

एक पंडाल बनाने में लगभग 20 दिन लग जाते है।ऐसे में राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौराहे समेत नगर में लगभग 20 जगह पंडाल सजाया जाता है, जहाँ पर मां दुर्गा की स्थापना नवरात्र में किया जाता है।वही दूसरी तरफ मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने के लिए महीनों से कारीगर लगे हुए है,जो मिट्टी से मातारानी की प्रतिमा बनाने का काम कर रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal