यूपी के एटा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के हादसे में 6 लोगों की मौत 2 लोग गंभीर रूप से घायल

एटा।उत्तर प्रदेश के एटा की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मिरेहची इलाके में हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किए।. कस्बा मिरहची के मोहल्ला गड्ढा स्थित इस मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी. मुन्नी देवी पत्नी लालाराम के नाम पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस है. शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मकान में तेज धमाका हुआ. इसके बाद कई और धमाके हुए

धमाके के बाद चारों ओर धुआं ही धुआं छा गया. जब धुआं छटा तो मंजर देख लोग की रूह कांप गई. घटनास्थल पर दूर-दूर तक मांस के लोथड़े पड़े हुए थे। धमाकों से आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. मृतकों में सोनी पत्नी मुनीम उम्र 35, शीतल पुत्री चन्द्रपाल उम्र 16 और रजनी पुत्री टाइगर है. मासूम रजनी का शव काफी दूर जाकर गिरा. कुछ शवों के तो चिथड़े उड़ गए हैं। नरेश पुत्र सुखराम जाटव का पूरा परिवार मलबे में दबा हुआ है

। धमाकों से आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए. मृतकों में सोनी पत्नी मुनीम उम्र 35, शीतल पुत्री चन्द्रपाल उम्र 16 और रजनी पुत्री टाइगर है. मासूम रजनी का शव काफी दूर जाकर गिरा. कुछ शवों के तो चिथड़े उड़ गए हैं। नरेश पुत्र सुखराम जाटव का पूरा परिवार मलबे में दबा हुआ है

Translate »